उप स्वास्थ्य केंद्र में हुई तीसरी बार चोरी

चोरों ने कीमती सामान चोरी कर कुर्सियां भी तोड़ी

एमजे चौधरी
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र सिकरोड़ा गांव में चोरों का आतंक लगातार जारी है। चोरों का आतंक इस कदर जारी है कि उप स्वास्थ्य केंद्र में चोरों ने 4 महीने में तीसरी बार चोरी कर डाली, यानी कि चोरों को पुलिस का अब डर लगता ही नहीं। चोरों ने उप स्वास्थ्य केंद्र में कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया और केंद्र में रखी कुर्सियों को भी तोड़ फोड़ डाला। पूर्व में भी चोरों ने उप स्वास्थ्य केंद्र में लगी पाइप और टंकी को चोरी करने का दुस्साहस किया था। लिहाजा चोरों पर किसी तरह की कोई भी लगाम नहीं लग पा रही। जानकारी के अनुसार सीएचसी के अंतर्गत आने वाले सिकरोड़ा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर प्रियंका का आरोप है कि चोरों द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र पर अक्सर चोरी की घटना को अंजाम देने का सिलसिला जारी है। और पहले भी चोरों द्वारा 3 मर्तबा उप स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले की शिकायत की पुलिस में दर्ज कराई गई थी पर अभी तक चोरों का कोई भी पता नहीं चल पाया। जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए और चोरों ने एक बार फिर उप स्वास्थ्य केंद्र पर धावा बोलकर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया और कुर्सियां तक तोड़ डाली गई। इसमें इस मामले की शिकायत भी अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर मसूरी पुलिस को सूचना दी गई है।
एसएचओ योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ प्रियंका की शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। और डॉक्टर से लिखित में शिकायत देने का आग्रह किया गया है। जल्द ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लिहाजा इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें