सीतापुर में हुई चोरी, शातिर चोर हुए गिरफ्तार

सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 04 अभियुक्तों शादाब पुत्र गुड्डू नि0 मो0 मछलीमंडी थाना कोतवाली नगर।

शुभम् प्रजापति पुत्र केशन नि0 मो0 दुर्गापुरवा थाना कोतवालीनगर,. राहुल पाल पुत्र राजेश पाल नि0 नन्दापुरवा मजरा अकोईया थाना कोत0 देहात जनपद सीतापुर तथा सोनू कश्यप पुत्र राजू कश्यप नि0 मो0 होलीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर को श्यामनाथ रेलवे क्रासिंग, शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।

लाखों की चोरी का हुआ खुलासा शहर कोतवाली में 5 मार्च को हुई थी बड़ी चोरी

अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से 5 मार्च को मोहल्ला गोडि़याना में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास हुई चोरी के संबंध में चोरी किये गये माल चार अदद कड़े पीली धातु के एवं एक जोड़ा झाला पीली धातु व एक जोड़ा झुमका पीली धातु व एक अदद पानदान बर्तन पीली धातु व पांच अदद कटोरी सफेद धातु व एक अदद कटोरा पीली धातु व एक अदद कटोरा तांबा रंग का बरामद हुआ है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त शादाब व शुभम् उपरोक्त से एक-एक अदद अवैध तमंचा व एक-एक अदद जिन्दा कारतूस 12 व 315 बोर तथा अभियुक्त राहुल उपरोक्त से चाकू भी बरामद हुआ है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी लूट/चोरी आदि जैसे विभिन्न आपराधिक कृत्यों में कई अभियोग पंजीकृत है। सभी अभियुक्तों उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन