
जितेंद्र कुंडू
मुरादनगर। नगर का ओलंपिक तिराहा जहां हर समय पुलिस पिकेट तैनात रहती है । वहीं स्थिति एक होटल के ताले तोड़ चोर नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर ले गए। तथा दूसरी दुकान के ताले तोड़कर उसमें से भी बैटरी इनवर्टर आदि चोरी कर ले गए। सलमान ने बताया कि सूचना देने पर पुलिस आई थी । लेकिन दोबारा जांच करने के लिए आने को कह गई है । थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।












