सर्राफा की दुकान में दीवार तोड़कर जेवरात सहित लाखों की चोरी

भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र में वकील रोड पर दुकान की दीवार तोड़कर सर्राफा के यहां लाखों की चोरी होने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वकील रोड पर स्थित अंशू सर्राफ की दुकान की दीवार फाड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए हैं। मंगलवार सुबह सुबह अंशू सर्राफ जब अपनी दुकान पर पहुंचे, तो दुकान के अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त मिला और दुकान से लाखों की नकदी व जेवरात चोरी पाये गये। दुकान के पीछे की साइड से दीवार फाड़कर चोर अंदर घुसे हैं और चोरी की है। सर्राफ की दुकान में चोरी की सूचना पर व्यापारी नेता संजय मित्तल भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डाग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले