
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। इस समय नगर में खाद की मारा मारी चल रही है। जिससे किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। किसान अपनी सारी खेती-बाड़ी छोड़कर सुबह से ही साधन सहकारी केन्द्रों पर डीएपी लेने के लिए लाइनें लगाकर खड़ा हुआ है।
सोमवार साधन सहकारी समिति लिमटेड टूंडली पर डीएपी खाद का वितरण किया जा रहा है। लेकिन डीएपी समिति मात्रा में दी जा रही है। जिससे किसानांे को अपनी खेती को लेकर चिन्ता सताने लगी है। किसानों को मजबूरी में बाहर से खाद ब्लैक में खरीदने को मजबूर हो रहे है। हर तरफ साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद को लेकर मारा मारी चल रही है। जिससे किसान सुबह से ही अपने घर का काम धंधा छोड़कर साधन सहकारी समितियों पर लाइनों में लगे दिखाई दे रहे है।














