एलिमिनेशन में लगने वाला है जबरदस्त तड़का, आखिर Bigg Boss 17 से कौन होगा सबसे पहले बेघर

नई दिल्ली। बिग बॉस 17 से जल्द किसी एक की छुट्टी होने वाली है। शो में पहले हफ्ते के लिए तीन कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। वीकेंड का वार में सलमान खान इनमें से किसी एक को शो से बाहर कर देंगे, लेकिन बिग बॉस 17 को लेकर जो अपडेट आई है, उसके अनुसार, होस्ट शो में एक ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।

बिग बॉस 17 में वीकेंड का वार सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरता है। सलमान खान जिस अंदाज में कंटेस्टेंट्स के कर्मों का हिसाब करते हैं और उनकी हेकड़ी निकालते हैं, उसे दर्शक खूब एंजॉय करते हैं। अब जल्द बिग बॉस 17 का पहला वीकेंड का वार ऑन एयर होने वाला है।

कौन हुआ नॉमिनेट ?

बिग बॉस 17 में सभी घरवालों ने मिलकर तीन कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया है। इनमें मनारा चोपड़ा, नाविद सोले और अभिषेक कुमार का नाम शामिल है।

क्या है एलिमिनेशन की ट्विस्ट ?

बिग बॉस 17 से जुड़ी अपडेट शेयर करने वाले फैन पेज बिग बॉस तक ने जानकारी दी है कि शो की वीकेंड का वार की शूटिंग गुरुवार को पूरी कर ली गई है। वहीं, ट्विस्ट की बात करें को इनसाइड सोर्स के अनुसार, इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। सलमान खान सभी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को अपनी काबिलियत साबित करने का एक और मौका देने वाले हैं।

कौन हो सकता है एलिमिनेट ?

बिग बॉस 17 में अगर एलिमिनेश होता है तो तीनों नॉमिटेड कंटेस्टेंट्स में से नाविद सोले बाहर हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें मनारा चोपड़ा और अभिषेक कुमार से कम वोट मिले हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी इन खबरों की पुष्टि करना बाकी है, जो आने वाले वीकेंड का वार में साफ हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक