अपराध की कोई जाति, कोई श्रेणी नही होती है, अपराधी केवल अपराधी होता है

अमित शुक्ला 
उन्नाव। उन्नाव की बेटी न अपराधी है और न ही अपराधियों का साथ देती है अपराध मुझसे कोसो दूर रहता है उक्त विचार पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने पुरवा विधानसभा के असोहा ब्लाक के गांवो मे व्यक्त किए। अपने बीच कांग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को देखकर महिलाओं, युवाओं, किसानों ने आगे आकर उनका स्वागत किया और अन्नू टण्डन से वादा किया कि इस बार सिर्फ उन्नाव की बेटी के साथ रहेगें। जो बाहरी है वे जीतने तथा हारने के बाद कभी अपना चेहरा तक नही दिखाते है। जो जीत जाते है वे कभी-कभार समाचार-पत्रों मे दिखाई पड़ जाते है और जो हार जाते है उनका तो पता ही नही चलता। आप चुनाव जीती तथा दुर्भाग्यवश हारी भी लेकिन आपने कभी भी हमारा साथ नही छोड़ा। आप हमारे सुख दुःख मे बराबर साथ खड़ी रही।
अब हम सब की बारी है कि हम सभी आपके साथ खड़े रहें। हमें पूरा भरोसा है। वहीं पर एक वृद्ध महिला ने रोते हुए कहा कि बिटिया आपकी ही वजह से मेरी आँखों मे रोशनी है कि सब कुछ देख रही हूँ। तब अन्नू टण्डन ने कहा कि यह एक बेटी का फर्ज है, आगे भी फर्ज निभाती रहूंगी। उन्होंने पूरा भरोसा दिलाया कि वह सबसे पहले उन्नाव की बेटी है। मैने कभी धोखा दिया हो तो बताइए। मैने आप सबको अपना परिवार माना, आप सबका ध्यान देती हूँ और देती रहूँगी। उन्नाव की बेटी न अपराधी है और न ही कभी अपराधियों का साथ देती है। अपराध की कोई जाति, कोई श्रेणी नही होती है, अपराधी केवल अपराधी होता है, ईश्वर जल्द ही अपराधियों को सजा दिला देता है इनकी सजा जेल होती है, चाहे जो कितनी भी बेइमानी कर ले ईश्वर सब देखता है।
पूर्व सांसद अन्नू टण्डन यह सभी बाते पुरवा विधानसभा के असोहा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले लच्छीपुर, मझेरिया, चौपाई, जबरैला, मुक्तेमऊ, कंचनपुर, कालू खेड़ा, सिरवइया, समाधा, इस्लामनगर, पाठकपुर, गोसाई खेड़ा, कांथा, रतावर, मझखोरिया, बैगांव और मंगतखेड़ा आदि गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य रूप से, पी.सी.सी सदस्य कृपाशंकर बाजपेई, अजय श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष आर.बी.सिंह, गुण्डन त्रिपाठी, कुलदीप शुक्ला, जगन्नाथ साहू, पुत्ती सिंह, लाला प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें