योगी के गर्मी वाले बयान को लेकर तीखी हुई तकरार, जानिए अखिलेश ने क्या दिया जवाब

 उत्तर प्रदेश की राजनीति का सियासी पारा गरमाया हुआ है बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में अखिलेश यादव की पार्टी के एक नेता के समर्थकों के बयान पर जवाब देते हुए ट्वीट किया था कि अभी तक लोगों की गर्मी शांत नहीं हुई है मुझे गर्मी शांत करना आता है। जिसके जवाब में अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया है। सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि हम लोगों की रगों में गर्म खून बहता है। खून ठंडा हो जाए तो आदमी बचेगा नहीं। भाजपा सरकार में बिजली के बिल अधिक आते हैं इसलिए गर्मी भरी है। इस दौरान अखिलेश ने बड़ा बात बोली कि हमारी सरकार बनने पर सीएम पर दर्ज मुकदमों की जांच की जाएगी।

वायरल हुआ था वीडियो

समाजवादी पार्टी ने कैराना विधानसभा सीट पर नाहिद हसन को टिकट दिया था। बीते दिनों नाहिद हसन के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाते हुए जाट समुदाय के लोगों को धमकाया था। वीडियो के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि अभी तक लोगों की गर्मी शांत नहीं हुई है।

योगी ने मथुरा में दोहराई बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में सपा कांग्रेस और बसपा पर हमला बोला है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब चुनाव में फिर दंगाई रेंग रहे हैं। हम भी कह रहे हैं कि मार्च में भाजपा की सरकार बनेगी तो सभी की गर्मी शांत कर दी जाएगी। सपा पर कहा कि उनका नाम ही समाजवाद है काम दंगावाद व परिवारवाद है।

हुई थी आलोचना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान को लेकर आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। तमाम लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर कहा था कि अपराधियों को जवाब देने के और भी तरीके हो सकते हैं। लेकिन स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह की भाषा का प्रयोग करना ठीक नहीं है। बताते चलें कानून व्यवस्था को भारतीय जनता पार्टी बड़ा मुद्दा बता रही है पिछले 5 वर्षों में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर किए गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी छवि को अपराधियों के खिलाफ सख्त दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गर्मी शांत करने वाले बयान दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें