भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। ईद से एक दिन पूर्व सोमवार को बाजारों में त्योहार के चलते युवाओं ने कपड़े जूते की जमकर खरीददारी की सेवई व ड्राई फ्रूट्स की खूब हुई खरीददारी। रविवार को ईद के चांद का दीदार न होने पर ईद का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा । जिसके चलते एक दिन पूर्व बाजरो में युवाओं से लेकर महिलाओं व बच्चों ने कपड़े जैसे शेरवानी, कुर्ता पजामा डिजाइनर शरारा,जूते ,ज्वेलरी ,चूड़ियां, मेहदी सेंडल औऱ पंजाबी जूतियां की खरीदारी की वही ईद पर सेवई व खीर बनाने के लिए ड्राई फ्रूट्स फल आदि की खूब बिक्री हो रही है । दुकानदारों ने बताया कि कोरोना काल मे दो वर्ष से कारोबार काफी कम रहा था। लेकिन इस बार बाजरो में ईद पर ग्राहकों की काफी भीड़भाड़ दिखी और जमकर खरीदारी की।
खबरें और भी हैं...
यूपी उपचुनाव: सीसामऊ सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी की जीत
उत्तर प्रदेश चुनाव, कानपुर