संयुक्त अधिवक्ता कल्याण एसोशियेशन का किया गठन
विजय यादव बने अध्यक्ष, प्रभात दुबे सचिव
भास्कर समाचार सेवा
घिरोर। गुरुवार को तहसील घिरोर में पिछले दो दिनों से चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल को बड़ा झटका लगा है। अधिवक्ताओं का एक ग्रुप लामबंद हो गया और
अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्य बहिष्कार के खिलाफ कहना है कि उनके कुछ साथी एसडीएम शिवनारायण शर्मा पर आनावश्यक दबाब बनाकर अनैतिक कार्य कराने का प्रयास कर रहे है जो गलत है। इसलिए अपना अलग बार बनाया। संयुक्त अधिवक्ता कल्याण एसोसिएशन द्वारा तहसील घिरोर इकाई का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष विजय कुमार यादव एड., वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार चौहान एड., उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह यादव एड., महिला उपाध्यक्ष कु.उर्वशी शर्मा, एड., सचिव प्रभात दुबे एड. कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव एड. को चुना गया।
बुधवार को नवगठित कार्यकारिणी का अध्यक्ष विजय यादव एड. के कार्यालय पर समर्थकों द्वारा समस्त पदाधिकारियों का माल्यर्पण कर मिष्ठान वितरित कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर घिरोर तहसील के संस्थापक एवं संवेदना फाउंडेशन के प्रमुख इं. धर्मवीर सिंह राही, अरवेश यादव मौला, जगत सिंह तोमर, सर्वेश यादव एड. अवनीश एड. शीलेन्द्र यादव, सन्तोष यादव, प्रदीप यादव, रंजीत यादव, प्रमोद कुमार, मोहर सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, आनन्द यादव, अतीश कुमार, आदि लोग उपस्थिति रहे।