एसएसपी के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस देखकर मचा हड़कंप

शारिक खान

मुजफ्फरनगर । आगामी त्योहारों को देखते हुए डीएम चंद्र भूषण सिंह एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा मॉक ड्रिल अभियान चलाया गया एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए पुलिस फोर्स को संवेदनशील एरिया में तैनाती दी गई है और उन्हें दंगों और बवाल से निपटने की पूरी ट्रेनिंग दी गई है शहर को कई जोन में बांटा गया है हमारी रेड स्कीम यलो स्कीम ग्रीन स्कीम आदि कई तरीके की स्कीम है जिसमें पुलिस कर्मियों को तुरंत दिशा निर्देश दिए जाते हैं और वह सूचना मिलते ही दंगा ग्रस्त इलाकों में जाकर अपनी ड्यूटी संभाल लेते हैं हर पुलिसकर्मी को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी बॉडी प्रोटेक्टर हेलमेट लगाकर शस्त्र और डंडा लेकर तुरंत दंगाग्रस्त एरिया में अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर ड्यूटी संभाले वई जनपद में किसी को भी अफवाह फैलाने का मौका नहीं दिया जाएगा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है सोशल मीडिया पर हमारी पूरी टीम नजर बनाए हुए है कोई भी अगर शहर का माहौल खराब करना चाहेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एनएसए तक की भी कार्रवाई की जाएगी वई जनपद में अभी मॉक ड्रिल लगातार अभियान चलाया जा रहा है अगर जरूरत पड़ेगी तो शहर के बाहर से भी पुलिस फोर्स मंगाई जाएगी शहर का माहौल किसी भी तरह असामाजिक तत्वों के द्वारा खराब नहीं होने दिया जाएगा हमारी टीम लगातार सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए अगर कोई माहौल खराब करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और एनएसए की कार्रवाई भी की जाएगी यह मोक ड्रिल अभियान शिव चौक भगतसिंह रोड मीनाक्षी चौक खालापार फक्करशाह चौक सहित सवेदनशील एरिया में चलाया गया यह अभियान एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चला गया मॉक ड्रिल अभियान में एसएसपी अभिषेक यादव डीएम चंद्र भूषण सिंह एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा सहित भारी पुलिस फोर्स और कई थानों की फोर्स मौजूद रही ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले