भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में गांव के बाहर एक वृद्ध का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भिजवाया है। और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर के रहने वाले वृद्ध राजपाल पुत्र तुलाराम उम्र 60 वर्ष बीते मंगलवार शाम को घर से खाना खा कर निकले थे उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचे। परिजनों द्वारा रात को उनकी काफी तलाश की गई लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला। सुबह गांव के बाहर बनी हुई पुरानी धर्मशाला के पास संदिग्ध परिस्थितियों में उनका शव मिला तो गांव में हड़कंप मच गया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वही परिजनों का आरोप है कि किसी ने उनकी हत्या की है। फिलहाल मामले में थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है, और घटना के बारे में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
खबरें और भी हैं...
बांग्लादेश में छा सकता है अंधेरा…
बड़ी खबर, दुनिया