दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर-पीलीभीत। गांव भौरेकलां के नजदीक अजगर पहुंचने से खलबली मच गई। जानकारी लगने के बाद कई लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचे अजगर को पकड़ लिया। वन्यजीव को जंगल में छोड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
वन विभाग की टीम ने सर्प को पकड़कर जंगल में छोड़ा
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा खुली होने के चलते लगातार बाघ, तेंदुआ, अजगर सहित अन्य वन्यजीव आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत देखी जा रही है। पूरनपुर क्षेत्र के गांव भैरो कलां में जंगल से निकलकर अजगर पहुंच गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गांव के ही मान सिंह यादव के खेत में पहुंच गया।
जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम पहुंच गई। बमुश्किल अजगर को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ा। इसपर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गांव के लोगों का कहना है जंगल नजदीक होने के चलते अक्सर वन्यजीव घूमते देखे जा रहे हैं। इसके चलते किसान खेतों में भी जाने से कतरातें हैं।