
बिलग्राम, हरदोई। कस्बे के बिजली विभाग व पालिका की जुगलबंदी से पेयजलापूर्ति की एक बूंद भी नागरिकों को नसीब नही हुई है। कस्बे में लगभग 18 घंटे से बिजली न आने से आमजन परेशान है।
बता दें कि नियमित तौर पर पालिका में ईओ का पद रिक्त है। वर्तमान समय मे अस्थायी प्रभार के रूप में उपजिलाधिकारी बिलग्राम के पास नगर पालिका ईओ का चार्ज है। बिलग्राम नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी (ईओ) का पद वर्तमान में रिक्त है। बिलग्राम एसडीएम के पास अस्थायी रूप से ईओ की जिम्मेदारियों की प्रभार है।
शनिवार को तेज आंधी आने से कस्बे में बिजली गुल हो गई जो समाचार लिखे जाने तक नहीं आई। जिसके फलस्वरूप पालिका की जल आपूर्ति भी लोगों को नही मिली है। जल आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाएं बाधित हैं। पालिका में सुधार और बेहतर प्रशासन की तत्काल आवश्यकता है। रिक्त ईओ पद पर तैनाती तत्काल होनी चाहिए जिससे पालिका द्वारा आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं व सुविधाओं का तत्काल निराकरण कराया जा सके।