जनपद में “आजादी का अमृत महोत्सव” पर होंगे अनेक कार्यक्रम: सीडीओ

शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगंाठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिला बिजनौर में भी पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया जाएगा। उन्होनंे बताया कि समारोह का शुभारम्भ 12 मार्च,21 को प्रधामनमंत्री द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद, गुजरात में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि 12 मार्च,1930 से 05 अपै्रल,1930 तक महात्मा गांधी जी द्वारा आयोजित ऐतिहासिक दांडी यात्रा को समारोहपूर्वक मनाए जाने के लिए 25 दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह आज अपने कार्यालय कक्ष में “आजादी का अमृत महोत्सव“ को जिले में भव्य रूप से आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि “आजादी का अमृत महोत्सव“ 12 मार्च,21 से शुरू होने वाले महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर जिले में 75 साईकिल सवार स्वयंसेवियों द्वारा 7500 मीटर की स्वतंत्रता की साईकिल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारम्भ नेहरू स्टेडियम से होगा और विभिन्न मार्गांे पर निर्धारित दूरी तेय कर समापन ब्लाॅक मुहम्मदपुर देवमल कैम्पस में स्थापित शहीद स्मारक पर होगा। उन्होंने बताया कि साईकिल रैली में सभी साईकिलों पर स्वतंत्रता आंदोलन के प्ले कार्ड लगाए जाएंगें और वालेण्टियर्स भारतीय परिधान में साईकिंग करेंगे।

उन्होेंने यह भी बताया कि इस अवसर पर बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा,, उच्च शिक्षा के स्कूल, माध्यमिक विद्यालय, महाविद्यालयों में “स्वतंत्रता आन्दोलन में दांडी मार्च की भूमिका“ तथा “राष्ट्रधर्म एवं राष्ट्रवाद“ विषयों पर संगोष्ठी/सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस के अलावा शिक्षण संस्थाओं में संबंधित विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने बताया कि “स्वतंत्रता की साईकिल रैली“ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी जबकि संगोष्ठी/सेमिनार एवं निबंध प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी संयुक्त रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक एंव बेसिक शिक्षा अधिकारी को बनाया गया है।

उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के “लोगो“ का उपयोग सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम के फोटोग्राफ संस्कृति विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी महेशचन्द, जिला युवा कल्याण अधिकारी के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...