भास्कर समाचार सेवा
ग्रेटर नोएडा। किसानों की अधिकृत भूमि का मुआवजा मौजूदा बजट में बढ़ा दिया गया है। मुआवजा लेने के लिए किसानों को दो विकल्प भी दिए गए हैं। पहले विकल्प के तहत 2178 प्रति वर्ग मीटर की दर से मुआवजा और 7% विकसित भूमि का आवासीय भूखंड दिया जाएगा. अगर कोई किसान 7% आवासीय भूखंड नहीं लेना चाहता है तो उसे सीधे 2422 रुपये/ वर्ग मीटर की दर से मुआवजा दे दिया जाएगा। प्रतिवर्ष किसानों के मुआवजे की यह धनराशि लगभग ₹300 प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से हर वित्त वर्ष में बढ़ा दी जाएगी।