Salman Khan के घर जश्न का माहौल, भांजे Ayaan की हुई सगाई…जानिए कौन हैं होने वाली बहू Tina Rijhwani?

Salman Khan nephew Ayan Agnihotri is engaged : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के परिवार में इन दिनों खुशी का माहौल है/ सलमान के भांजे, यानी उनकी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और उनके पति अतुल अग्निहोत्री के बेटे अयान अग्निहोत्री ने अपनी लंबे समय की गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है. यह खुशखबरी खुद अयान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, और उनकी रोमांटिक तस्वीरें देखकर हर कोई मुस्कुरा रहा है. अयान अग्निहोत्री करीब 28 साल के हैं और वे एक टैलेंटेड सिंगर और म्यूजिशियन हैं. उन्होंने कुछ साल पहले अपना डेब्यू गाना रिलीज किया था, और सलमान खान के साथ भी एक गाने में काम किया है. अयान हमेशा से लाइमलाइट से थोड़ा दूर रहते थे, लेकिन अब उनकी पर्सनल लाइफ की यह खबर सबकी जुबान पर है. उनकी गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी भी काफी प्राइवेट पर्सन हैं, और दोनों ने अपना रिश्ता काफी समय तक सीक्रेट रखा था.

अयान का रोमांटिक प्रपोजल

प्रपोजल का सीन बहुत ही खूबसूरत था. तस्वीरों में दिख रहा है कि पूल के किनारे सब कुछ गुलाब की पंखुड़ियों से सजा हुआ था. रात के समय आसमान में आतिशबाजी हो रही थी, जो पूरे माहौल को और भी रोमांटिक बना रही थी. अयान ने टीना को अपनी बाहों में लिया हुआ है, और टीना अपनी खूबसूरत डायमंड रिंग को दिखा रही हैं. एक फोटो में अयान टीना को किस भी कर रहे हैं, जो बहुत प्यारा लग रहा है. अयान ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, ‘2025 में अपनी प्रेमिका को पीछे छोड़ते हुए’ और साथ में रिंग और हार्ट का इमोजी डाला. मतलब साफ है कि अब वे गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि होने वाली दुल्हन बन गई हैं!.

एक्स मामी ने दी बधाई

यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, खान फैमिली और बॉलीवुड के कई स्टार्स ने बधाइयां देनी शुरू कर दी. मलाइका अरोड़ा, जो अयान की एक्स मामी हैं (क्योंकि वे अरबाज खान की पूर्व पत्नी हैं), ने भी हार्ट इमोजी डालकर मुबारकबाद दी. सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल और कई अन्य सेलेब्स ने कमेंट्स में खुशी जाहिर की. खान परिवार में जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं, और फैंस भी बहुत एक्साइटेड हैं.

कौन हैं आयन की होने वाली दुल्हनियां टीना रिजवानी

टीना रिजवानी एक प्राइवेट पर्सन हैं, यानी वे लाइमलाइट से दूर रहती हैं. वे बॉलीवुड या फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई नहीं हैं. टीना मुंबई में रहती हैं और प्रोफेशनली कम्यूनिकेशंस फील्ड में काम करती हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे किसी कंपनी में हेड ऑफ कम्यूनिकेशंस हैं. उनका बैकग्राउंड बिजनेस और प्रोफेशनल लाइफ से है, और वे काफी स्टाइलिश और हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल जीती हैं. अयान और टीना का रिश्ता कई सालों से चल रहा था, लेकिन दोनों ने इसे बहुत प्राइवेट रखा. कोई पब्लिक अपीयरेंस नहीं, कोई सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट नहीं. इसलिए सगाई की खबर आने से पहले ज्यादा लोग टीना के बारे में नहीं जानते थे. अब 3 जनवरी 2026 को अयान ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें शेयर कीं, और सबको पता चला कि टीना अब खान-अग्निहोत्री फैमिली की होने वाली बहू हैं.  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Agni (@ayaanagnihotri)

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment