होस्टिंग कम ड्रेसिंग के लिए फेमस मंदिरा बेदी
अभिनेत्री मंदिरा बेदी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा क्रिकेट की दुनिया में भी एक बड़ा नाम हैं। कयास लग रहे हैं कि मंदिरा बेदी आईपीएल के इस सीजन को होस्ट कर सकती हैं। उन्होंने 2009 में हुए आईपीएल के दूसरे सीजन को होस्ट किया था। इसके बाद वह इस टूर्नामेंट से अलग हो गईं। इससे पहले मंदिरा बेदी वर्ल्ड कप 2003 और 2007 को भी होस्ट कर चुकी हैं। हालांकि, मंदिरा बेदी को क्रिकेट में कम जानकारी के चलते कई बार शर्मिंदगी भी उठानी पड़ी। मंदिरा होस्टिंग से ज्यादा अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर रहीं हैं।
महिला एंकर्स में टॉप पर मयंती लैंगर
मयंती लैंगर इंडियन क्रिकेट को होस्ट करने वाली महिला एंकर्स में टॉप पर हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर इस सीजन में दो साल बाद कमबैक कर रही हैं। मयंती आईपीएल का एक मशहूर चेहरा हैं। वे मां बनने के चलते पिछले दो आईपीएल सीजन होस्ट नहीं कर सकीं थीं। जब से स्टार स्पोर्ट्स ने टीम इंडिया के मैचों के प्रसारण के राइट्स खरीदे हैं, तब से ही लगातार मयंती मैचों के शो होस्ट कर रही हैं।
इस बात को लेकर तारीफे बटोर चुकी संजना गणेशन
मयंती के बाद संजना गणेशन भारत की सबसे लोकप्रिय और सक्रिय फीमेल स्पोर्ट्स एंकर हैं। इस सीजन में भी एंकरिंग कर सकती हैं। वो पहले भी आईपीएल में एंकरिंग कर चुकी हैं और अपने काम के लिए खूब तारीफ भी बटोर चुकी हैं। पुणे की रहने वाली संजना फेमिना ऑफिशियल गॉर्जियस भी रह चुकी हैं। उन्होंने एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी हिस्सा लिया था। संजना फिलहाल न्यूजीलैंड में वुमन वर्ल्ड कप में एकरिंग कर रहीं हैं। संजना ने पिछले साल भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से शादी की है।
फिल्म एनएच-10 में तान्या पुरोहित इस वजह से मशहूर
आईपीएल की हसीन एंकर्स की लिस्ट में शामिल तान्या पुरोहित ने अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच-10 से लोकप्रियता हासिल की। उत्तराखंड की रहने वाली तान्या ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की और फिर फिल्मों की तलाश में मुंबई आ गईं। एनएच-10 के बाद उन्हें बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़े कई शो होस्ट करने का मौका मिला, लेकिन दो साल पहले तान्या को बड़ा ब्रेक तब मिला, जब आईपीएल होस्ट करने का मौका मिला। अब तान्या क्रिकेट फैंस के बीच काफी मशहूर हैं।
ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट बनी नेरोली मेडोज
ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली नेरोली मेडोज पिछले कई सालों से कई स्पोर्ट्स शो होस्ट करती आ रही हैं। स्टार ब्रॉडकास्टर्स के पसंदीदा एंकर्स में शुमार नेरोली मेडोज ने फुटबॉल और बास्केटबॉल शो भी होस्ट किए हैं। किसी जमाने में वह ऑस्ट्रेलिया की जर्नलिस्ट थीं। बीते साल की तरह फैंस इस सीजन भी उन्हें एंकरिंग करते देखेंगे।
नशप्रीत कौर के दिवाने है कई क्रिकेट शो
भारतीय स्पोर्ट्स एंकर नशप्रीत कौर का जन्म फिजी में हुआ और परवरिश मेलबर्न में हुई। इतना ही नहीं भारतीय मूल की इस एंकर के पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है। हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ वह शानदार पंजाबी भी बोलती हैं। साल 2014 में बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद नशप्रीत ने कई क्रिकेट शो में एंकरिंग की लेकिन पहचान आईपीएल 2020 से मिली।