इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने का सिलसिला जारी, जानिए क्या कहता जांच समिति

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों आग लगने की घटनाओं ने इसकी सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने भी चिंता जाहिर कि अभी देश में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की शुरुआत है और इस तरह की घटनाएं उद्योग में बाधा डाल सकती है। सरकार ऐसी कोई लापरवाही नहीं चाहती है क्योंकि हर एक मानव जीवन की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली आग की घटनाओं को देखते हुए एक जांच समिति गठित की थी जिसकी रिपोर्ट में आग लगने के कारणों का खुलासा हुआ है।

डिजाइन में खामियां पाई हैं

इस समिति का गठन पिछले महीने ओकिनावा ऑटोटेक, बूम मोटर, प्योर ईवी, जितेंद्र ईवी और ओला इलेक्ट्रिक से संबंधित ई-स्कूटर में ईवी आग और बैटरी विस्फोट के मद्देनजर किया गया था। समिति ने अपनी जांच में इलेक्ट्रिक वाहनों की लगभग सभी बैटरी सेल व डिजाइन में खामियां पाई हैं। इस खामी के कारण ही इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। तेलंगाना में हुए जानलेवा इलेक्ट्रिक वाहन में लगी आग का कारण भी बैटरी में समस्या थी। बता दें कि तेलंगाना में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बैटरी फटने से 80 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे।

स्वेच्छा से 1441 वाहनों को वापस ले चुकी

सूत्रों ने कहा कि एक्स्पर्ट्स अब अपने वाहनों में बैटरी से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए ईवी निर्माताओं के साथ व्यक्तिगत रूप से काम करेंगे। Ola इलेक्ट्रिक ने अपने एक बयान में एक न्यूज एजेंसी से कहा, ‘हमने अपनी जांच के अलावा विश्व स्तरीय एजेंसियों को मूल कारण पर आंतरिक मूल्यांकन करने के लिए कहा है।’कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि ऑल इलेक्ट्रिक ने पहले ही स्वेच्छा से 1441 वाहनों को वापस ले चुकी है ताकि इन सभी की पहले ही पूरी जांच की जा सके।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं

बता दें कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से जुड़ी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक बैटरी चार्ज करते समय विस्फोट हो गया जिसमें 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हुए थे।

कुल मिलाकर देखें तो देश में अब तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दो घंटाओं के अलावा एक ओला, तीन ओकिनावा और 20 जितेंद्र ईवी स्कूटर में बैटरी फटने से आग लग चुकी है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों में सुरक्षा से जुड़ा डर घर कर गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें