एडम गिलक्रिस्ट की टॉप 5 T20 खिलाड़ियों की लिस्ट में इन दिग्गजों का नाम नहीं, जानें किस भारतीय को मिली जगह

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) को शुरू होने में अब महज 14 दिन बाकी हैं। मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के तमाम स्टार खिलाड़ी कमर कस चुके हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शीर्ष पांच खिलाड़ियों की अपनी सूची का खुलासा किया है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर का नाम शामिल है। 

एडम गिलक्रिस्ट ने टॉप 5  टी20 खिलाड़ियों की अपनी सूची में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया है। हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम इस लिस्ट में नहीं रखा है। एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी लिस्ट में भारतीय प्लेयर्स में सिर्फ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को जगह दी है। 

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से, एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘पंड्या एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में उनकी काबिलियत शानदार है।’ बता दें कि हार्दिक पांड्या इस साल टी20आई में शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने 36.33 के शानदार औसत और 151.38 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 18 पारियों में 436 रन बनाए हैं। बॉलिंग की बात करें तो पंड्या ने चोट से वापसी के बाद अबतक 12 विकेट लिए हैं।  

अपनी शीर्ष पांच T20I खिलाड़ियों की सूची में पांड्या का नाम लेने के अलावा, गिलक्रिस्ट ने स्टार ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को अपनी पहली पसंद के रूप में नामित किया। 35 वर्षीय के बारे में बात करते हुए, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘वार्नर का आक्रामक रवैया, जिस तरह से वो पारी की शुरुआत करते हैं, मुझे बेहद पसंद है। बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में वॉर्नर का अहम योगदान रहा था। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने सात पारियों में 289 रन बनाए थे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें