मिश्रिख-सीतापुर। चोरी के आरोप में बीती रात मिश्रिख पुलिस द्वारा युवक को पकड कर बेरहमी से पिटाई की जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को उसकी झोपडी के पास डाल गये। जहाँ इलाज के अभाव में उसकी मृत्यु हो गई। परिवारजनों का आरोप है कि चोरी के आरोप में 5 मार्च को पकड के ले गई थी। जिसमे थाने में जम कर पिटाई की नाजुक अवस्था में चुपचाप झोपडी पर डाल गए और अस्पताल ले जाते हुए उसकी मृत्यु हो गई। जबकि पुलिस ने दबाव बनाकर पुलिस ने दूसरी तहरीर पर मृतक की पत्नी का अगूंठा ले लिया है।
परिजनों द्वारा प्रथम दी गई तहरीर में मृतक की पत्नी के अनुसार त्यागी बाबा के शिकायत करने पर पुलिस इतवारी गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता को थाने ले गई जहां पर बेरहमी से पिटाई की गई और अधमरी हालात में झोपड़ी के पास छोड़ गई। पत्नी को जब इसकी जानकारी हुई तो वह नाजुक हालत में मृतक को अस्पताल लेकर पहुँची जहां उसे सीतापुर रेफर कर दिया गया। जहाँ रास्ते मे ले जाते हुए इतवारी की मृत्यु हो गई। मौके पर सभी थानों के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे और भारी सुरक्षा में काफी मान मनौव्वल के बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेजा गया। बताया जाता है कि पुलिस तहरीर बदलवाने को लेकर परिजनों पर दबाब बनाने में जुटी हुई है।