CCTV में कैद चोर : जिसका खाया नमक, उसी के घर में की चोरी, जेवरात संग लाखों का माल उड़ाया

जयपुर में मेट्रोपोलिटिन हॉस्पिटल के MD डॉक्टर दिलीप बेनीवाल के घर से नौकर 14 लाख कैश, 1800 डॉलर, सोने की ज्वेलरी और महंगी घड़ियां चुरा ले गया। नौकर ने मालिक को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया था। डॉक्टर के बेहोश होने पर नौकर घर से माल समेटकर फरार हो गया। वारदात वैशालीनगर इलाके में 25 मार्च की रात को हुई।

पुलिस ने बताई ये वजह

पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय डॉक्टर दिलीप बेनीवाल के साथ बड़ी वारदात हुई है। उनकी पत्नी किसी काम से बनारस गई थी। वे और नौकर ही घर पर थे। घटना से कुछ देर पहले ही डॉक्टर बेनीवाल अपने दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होकर लौटे थे। उन्होंने अपने नौकर किशन कुमार को खाना लगाने के लिए कहा था।

नौकर ने अपने मालिक के खाने में मिलाया नशीला पदार्थ

किशन ने दो उबले अंडे, पपीता और दही खाने के लिए दिया था। उसके बाद बेनीवाल सोने चले गए। अगले दिन शेड्यूल से लेट करीब सात बजे उठे। उठने के बाद भी वे बेहोशी की हालत में थे। जैसे-तैसे बाथरूम में गए तो वहां पर फिसल गए। उनकी आंख के नजदीक चोट आई। बाद में उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दो दिन बाद वे पूरी तरह बयान देने की हालत में आए। पत्नी लौटी तो घर खंगाला गया।

मामले की जांच में पुलिस

14 लाख कैश और डॉलर ले गया नौकर डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि नौकर किशन ने जहर देकर जान लेने की कोशिश की। उसने अपने दो साथियों के साथ घर साफ कर दिया। घर के सीसीटीवी कैमरे में नौकर निकलता दिख रहा है। घर से 14 लाख रुपए कैश, 1800 डॉलर, कीमती मोबाइल और एसेसरीज थे। सोने की तीन चेन, दो नाक की बालियां, दो महंगी घड़ियां भी किशन चोरी कर ले गया। पुलिस ने बताया कि किशन के बारे में पड़ताल की जा रही है। उसके बारे में जो भी जानकारी डॉक्टर बेनीवाल ने सौंपी हैं। उस आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

डॉक्टर का कराया गया मेडिकल

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने FSL टीम को मौके पर बुलाकर सबूते इकट्ठे किए। डॉक्टर की हालत देखते हुए पुलिस ने उनका मेडिकल करवाया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा की नौकर किशन ने डॉक्टर को क्या खिलाया था? इससे वह दो दिन तक ठीक नहीं हो पाए। पुलिस आज नौकर किशन को पकड़ने के लिए टीम नेपाल भेज सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें