
बृजेश शर्मा/दैनिक भास्कर
शहजादनगर/रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र के पी. सी. एफ गोदाम के पास बनी मार्किट में मंगलवार रात चोरो ने एक बार फिर दस्तक दे दी, बता दें कि बीते करीब सप्ताह भर पहले भी इसी मार्किट के पास बने स्कूल में चोरो ने स्कूल में कूमल लगाकर चोरी कर फरार हो गए थे। शहजादनगर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक स्कूल में 10 अप्रैल की रात कूमल लगाकर चोरी को अंजाम दिया था। चोर स्कूल में रखा सामान चोरी कर ले गए थे। स्कूल स्वामी ने जब सुबह जाकर देखा। तो स्कूल संचालक के होश उड़ गए और बाद में सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना किया। पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी थी। शहजादनगर थाना क्षेत्र के मड़ैयान उदयराज गांव निवासी किशनलाल का हाईवे पर स्कूल है स्कूल। बीते सप्ताह रविवार की रात किशनलाल लाल स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए थे आधी रात को चोरों ने स्कूल में कोमल लगाकर सामान चुरा लिया था। चोर कूमल लगाकर स्कूल के अंदर घुसे थे और स्कूल में रखा सामान चोरी कर ले गए थे। बहीं अब मंगलवार रात को चोरो ने स्कूल के पास बनी मार्किट को निशाना बनाया था। लेकिन बक्त रहते चौकीदारी कर रहे लोगों ने चोरो को देख लिया और शोर शराबा करके बहाँ से भगा दिया। बहीं दुकानदारों ने बताया कि चोर लगातार आ रहे हैं। और हम लोग रात को चोरों के डर से रात को ठीक से सो भी नहीं पाते हैं। बता दें कि पहले भी इस मार्किट में कई बार चोरी हो चुकीं हैै लेकिन अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है।