
झांसी। बबीना क्षेत्र की ऋषभ विहार कॉलोनी में एक सूने मकान में चोरी की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए।
पीड़ित सुशील सोनी, निवासी बसई, जिला दतिया, ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का सुराग मिल सके।
मकान स्वामी ने बताया कि उनका स्थायी निवास यहां नहीं है, लेकिन उनके या परिजनों का आना-जाना लगा रहता है। इसी दौरान चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सुशील के अनुसार, चोर कुछ चांदी के सिक्के और नगदी ले गए। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब सुशील के छोटे भाई ने सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ते समय मकान का टूटा ताला देखा और परिवार को सूचना दी।
हालांकि, इस चोरी ने कई संदेहास्पद सवाल भी खड़े कर दिए हैं। खाली पड़े मकान में नगदी और चांदी के सिक्के रखना आश्चर्यजनक है। क्या यह कोई अंदरूनी साजिश हो सकती है? क्या चोरों को पहले से घर में रखे सामान की जानकारी थी?
फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस चोरी का खुलासा होने की उम्मीद है।