भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सादाबाद। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव बटपुरा में मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि बदमाशों ने एक मकान को अपना निशाना बना लिया। चोर मकान से हजारों रुपए की नगदी एवं लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए। सुबह जब घर के सदस्यों ने घर मे फैला हुआ सामान देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना के बाद घर की महिलायें रोने लगीं। इससे मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक गांव बटपुरा निवासी किसान नत्था सिंह के घर में मंगलवार बुधवार की मध्यरात्रि छत के रास्ते से चोर घुस आये और बड़े आराम से पूरे घर को खंगाल डाला। नत्था सिंह के मुताबिक चोर घर के तीन कमरों से 70 हजार रुपये नगद और लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। और आसपास के लोगों से भी बात की है। पुलिस घटना की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।
खबरें और भी हैं...
लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूटकांड का ओरोपी गिरफ्तार
उत्तरप्रदेश, गाज़ियाबाद, लखनऊ
अब महाकुंभ में बिना वैरिफिकेशन नहीं मिलेगी एंट्री: श्रद्धालुओं को दिखाने होंगे ये दस्तावेज
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश, धर्म
हाईटेक होगा महाकुंभ : 24 घंटे पानी के अंदर से ड्रोन करेगा श्रद्धालुओं की सुरक्षा
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश