शादी समारोह में चोरों ने लाखों रुपए चोरी की वारदात को दिया अंजाम

खेरागढ़I थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब शादी समारोह में मेहमान बन कर वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे खैरागढ़ क्षेत्र में बीती रात एक शादी समारोह वाले घर में चोर मेहमान बनकर घुसे और लाखों के जेवर व नगदी लेकर सबके सामने ही निकल गए। घर के लोग जब जेवर वाले कमरे में गए तो वहां का नजारा देख हैरान रह गए कमरे से दुल्हन के सारे जेवर व नकदी गायब थी। घटना बीती रात खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गाँव चीत की है। पीड़ित गंगा सिंह ने बताया कि घर में उनकी भतीजी पूनम पुत्र धनीराम की शादी होने के कारण सभी घर की महिलाएं व पुरुष मेहमानों के साथ मांगलिक कार्यक्रम में व्यस्त थे। रात को मेहमानों के बीच में चोर घर में घुस आए और जेवरों वाला कमरा खंगाल डाला। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को खोलकर उसमें रखे लाखों की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी सुबह हुई जब गंगा सिंह रुपए निकालने अंदर गए। गंगा सिंह के मुताबिक उनके कमरे का पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी खुली पड़ी थी उसमें से नगदी और जेवरात गायब थे। चोरी होने की खबर से घर और आसपास में खलबली मच गई। पीड़ित ने चोरी होने की जानकारी थाना पुलिस को दी जिस पर थाना पुलिस पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना जांच शुरू की पीड़ित का दावा है कि चोरों ने करीब 4.5 लाख के गहने समेत नगदी उड़ाई है।

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को जांच किया जाएगा।

ग्राम प्रधान चीत बनिया कुशवाह ने बताया सुबह जब का मामला संज्ञान में आया तो मैंने तुरंत खेरागढ़ पुलिस को सूचित किया ।

खबरें और भी हैं...