
बभनान/बस्ती। रात मे गौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगँवा जंगल के पंडित पुरवा गाँव निवासी मोहित राम वर्मा पुत्र तिलक राम की नृशंस हत्या करके मृतक का मोबाइल और ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ले जाने के मामले मे वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।मुठभेड़ के दौरान दोनो अभियुक्तों के अलावा पुलिस का एक जवान भी बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गया।
गौर थाने के सिद्धौर हलुवा मोड़ पर पुलिस के साथ हुई संयुक्त मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त राजन विश्वकर्मा पुत्र साधु राम विश्वकर्मा निवासी ग्राम नारायणपुर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के दाहिने और राज उर्फ विकास कनौजिया पुत्र महेंद्र कनौजिया निवासी ग्राम पकरी भीखी थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के बाँए पैर में गोली लगी है। वही बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से थाना गौर के आरक्षी कुंदन के दाहिने जांघ में गोली लगी है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती रेफर किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की अभियुक्तों के पास से मृतक का मोबाइल फ़ोन दो अवैध तमंचा तथा मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया की अभियुक्तों द्वारा बस्ती जिले के कई थानो में ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी को अंजाम दिया गया है। जिनके एफ आइ आर पंजीकृत है ।अभियुक्तों की गिरफ़्तारी में एस॰एच॰ओ॰गौर संजय कुमार एस॰एच॰ओ॰ हर्रैया विजय सिंह एस ओ जी प्रभारी तथा सर्विलांस टीम मौजूद रहे।