बस्ती: चोरों ने एटीएम मशीन तोड़कर उड़ाए नकदी, CCTV में कैद हुई घटना

कप्तानगंज,बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अंडरपास के उत्तर दिशा में एसबीआई द्वारा लगाए गए एटीएम से चोरों ने नगदी उड़ा दी। घटना मंगलवार भोर की है। चोरों द्वारा गैस कटर का प्रयोग करके एटीएम मशीन में रखें पैसों को निकाल लिया। सुबह इसकी जानकारी अगल-बगल के लोगों को तब हुई जब सेटर के नीचे से धुंआ निकल रहा था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी इसके बाद जिले के तमाम पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा अपने अपने तरीके से जानने का प्रयास किया कि चोरों ने किस प्रकार इस घटना को अंजाम दिया।

थानाध्यक्ष कप्तानगंज सत्येंद्र कुमार ने घटना की जानकारी एसबीआई के अधिकारियों को भी दी है अब उनके आने के बाद ही पता चल पाएगा कि एटीएम से कितने पैसों की चोरी हुई हैं। वहीं पुलिस अगल-बगल लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी रही तथा इसके फुटेज अपने साथ ले गई। जिसमें एक व्यक्ति मुंह बांधे हुए चश्मा लगा कर चोरी करते हुए दिख रहा है। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने चोरी करने के बाद एटीएम में आग लगा दी और फरार हो गए।

अभी कुछ दिन ही पहले एसबीआई द्वारा यह एटीएम ग्राहकों की सुविधा हेतु लगाया गया था जो भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन मोदनवाल के घर में लगा हुआ था। घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि रात में मुंबई से एक कॉल आई थी जिसके बाद स्थानीय थानेदार द्वारा सभी एटीएमों की पड़ताल की गई परंतु ऐसा कुछ नहीं दिखाई दिया।सुबह पता चला कि एक एटीएम से धुआं निकल रहा है तब जाकर घटना की जानकारी हुई।जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें