औरैया : चोरों ने नकदी समेत तीन लाख के जेवर किये पार

औरैया । दिबियापुर में एक सूने घर में कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत तीन लाख के जेवर चोरी कर लिए। पीडि़त ने एक करीबी पर शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। दिबियापुर थाना क्षेत्र के लहोखर निवासी ध्यान सिंह पुत्र गेंदालाल ने बुधवार थाने पहुंच तहरीर दी। आरोप में बताया कि 10 मई को वह परिवार के साथ एक शादी समारोह में रिश्तेदारी में गया था।

बीती रात जब वह घर आया तो ताला टूटा था। अंदर जाकर देखने पर पता चला नगदी व तीन लाख कीमत के जेवर गायब है। उसने बताया कि चोरों ने पूरे घर का सामान इधर उधर फैला रखा था। ध्यान सिंह ने अपने एक करीबी रिश्तेदार पर चोरी किए जाने का शक जताया है। थाने के प्रभारी निरीक्षक आरके शर्मा ने बताया कि परिजनों पर ही चोरी का आरोप लगाया जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले