
0 प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में के अन्तर्गत सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन के लिये
0 एक जनपरी 2021 में मिलेगा जनपद को अवार्ड
0 इसके पूर्व कोविड-19 मैनेजमेंट एवं ’’जल सरंक्षण’’ के लिये जनपद को प्राप्त हो चुका है अवार्ड
विमलेश अग्रहरिभास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत सरकार द्वारा जनपद मीरजापुर की नगर पालिका परिशाद में प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के अर्न्तगत सर्वश्रेश्ठ प्रदर्षन करने वाले नगर निकायों में नगर पालिका परिशद मीरजापुर का चयन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा किया गया है। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि मीरजापुर के अलावा नगर पंचायत मलिहाबाद लषनउ, तथा नगर पंचायत हरिहरपुर जनपद संत कबीर नगर का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी निकायों को आगामी दिनांक 01 जनवरी, 2021 को प्रातः 11 बजे वीडियो कान्फ्रसिंग के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
संयुक्त सचिव एवं निदेषक, आवासन एवं षहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के मिषन निदेषक उमेष प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी को पत्राचार कर अवगत कराया है कि दिनांक 01 जनवरी, 2021 को प्रातः 11 बजे वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से अवार्ड कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। मिषन निदेषक ने कहा कि उक्त कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास दिनांक 29 एवं 30 दिसम्बर 2020 को एन0आइ0सी0 से समन्वय स्थापित कर किया जायेगा।
जिलाधिकारी सुषील कुमार पटेल के कुषल मार्ग निर्देषन में प्रदेष में जहां विकास कार्यो में अच्छी प्रगति आई है वहीं इसके पूर्व कोवडि-19 के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा कोरोना जॉंच, कोविड अस्पतालों में मरीजों के देख-भाल, एवं लाकडाउन के दौरान श्रमिकों को आत्म निर्भर बनाने की दिषा व उनके घरों तक निःषुल्क राषन वितरण आदि कार्यो के लिये ’’स्काच अवार्ड’’ तथा जल संरक्षण कार्य के लिये कर्णावती नदी का पुनरोद्धार एवं जनपद तालाबों की खुदाई कर ’’जल संरक्षण’’ के लिये किये गये कार्यो के लिये भी जनपद को अवार्ड प्राप्त हो चुका है। जिलाधिकारी के मार्ग निदेषन में प्रधानमंत्री आवास षहरी योजनान्तर्गत नगर पालिका मीरजापुर में सर्वश्रेश्ठ प्रर्दषन के लिये आगामी दिनांक 01 जनवरी 2021 को नये साल के अवसर पर जनपद को तीसरा अवार्ड वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्राप्त कर जनपद गौरवान्ति होगा।











