
कानपुर देहात। गैर राज्यों से आने वाले व्यक्ति जनपदवासियों के लिए जी का जंजाल बन रहे हैं। मुंबई से गुरुवार को अपने घर लौटे एक युवक कोरोना संक्रमित पाए जाने से पूरे गांव हड़कम्प मच गया।
जनपद के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मनासा विकासखंड के एक गांव में मुंबई से एक श्रमिक गुरुवार को घर वापस लौटा था। जिसने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वयं अपनी जांच कराई थी। शुक्रवार की देर रात उसकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित निकली।
सूचना मिलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कोरोना संक्रमित मरीज को सरसौल में भर्ती कराया जबकि उपाजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने गांव को जोखिम क्षेत्र घोषित कर दिया। गांव में मेडिकल व पुलिस की टीम के अलावा कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बाहरी लोगों के आने से बढ़ रहे मरीज
जनपद में अब तक तीन कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं,जिसमे तीनों बाहर से आने वाले लोग हैं। पहला मरीज जिसकी मौत हो गई वह झांरखण्ड का रहने वाला था और पुलिस ने उसे जनपद में प्रवेश करते हुए पकड़ा था। वहीं, दूसरा मरीज सूरत से आया था जिसका इलाज कानपुर में चल रहा है। और तीसरा मरीज भी मुंबई से आया है।











