रास्ट्रीय सेवा योजना शिविर का तृतीय दिवस- मतदाता जागरूकता दिवस के रूप मे मनाया

भास्कर समाचार सेवा

मंडावर। राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों का शिविर तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन को मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गयासर्वप्रथम तीनों इकाइयों द्वारा अपने कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई करने के उपरांत अपने-अपने ग्राम में एक जन जागरण रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य ग्राम वासियों को मतदान के प्रति जागरूक करना था। ग्राम कोहरपुर,दयालवाला व मीरपुर में स्वयं सेविकाओं द्वारा ग्राम वासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। रैली का नेतृत्व पवन कुमारी एवं ऋषिपाल व लक्ष्मीचंद ने किया।रैली को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेणु देवी( प्रधानाचार्या नारायण पब्लिक इंटर कॉलेज दयालवाला ) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयंसेविकाओ ने रैली में अनेक नारे भी लगाए जैसे अपनी ही सरकार है-मत देना अधिकार है,आन बान और शान से-सरकार बने मतदान से,आओ मिलकर अलख जगाये-शत प्रतिशत मतदान कराये! एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. स्वयंसेविकाओं को मतदान के प्रति जागरूक रहने व दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमारी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के कुलदीप चंद्र व नितिन कुमार रितु, वह ममता देवी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक