अपना शहर चुनें

दिवाली सेलिब्रेशन पर ये खूबसूरत स्टाइलिश ड्रेस आपके लुक में लगा देंगे चार चांद

दिवाली का त्योहार नजदीक है। हर जगह सेलिब्रेशन चल रहा है। अगर आपके ऑफिस में भी दिवाली का सेलिब्रेशन होने वाला है। और अभी तक अपने लिए कपड़ें नहीं चुन पाई हैं। तो ये टिप्स आपके काम आएंगे। हर महिला सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट लुक की तलाश में रहती है। जिससे कि सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखे। अगर आप भी ऑफिस स्टाइलिश और आरामदायक कपड़ों में जाना चाहती हैं। तो इन लुक्स को ट्राई करें।

पहनें कुर्ता और पलाजो

ऑफिस में अगर आप आरामदायक और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। साथ ही ऐसा कपड़ा जो एथिनिक भी हो तो कुर्ता संग पलाजो को चुन सकती है। आप कुर्ते की अलग-अलग डिजाइन को चुनें। फ्रंट स्लिट वाले लांग कुर्ते के साथ पलाजो सेट आपको स्टाइलिश दिखाएगा। इस कुर्ते के साथ आप मैचिंग की ईयररिंग्स जरूर पहनें।

पहनें बॉर्डर वाली साड़ी

अगर आप पब्लिक प्लेस पर साड़ी कैरी कर लेती हैं। तो ऑफिस साड़ी पहनकर जा सकती हैं। सिल्क या फिर कॉटन फैब्रिक की बॉर्डर वाली साड़ी संग स्लीवलेस या हाफ स्लीव वाले ब्लाउज को पेयर करें। ये लुक क्लासी दिखेगा और आपको ऑफिस के लिए बिल्कुल परफेक्ट बनाएगा।

शरारा दिखेगा खूबसूरत

इन दिनों शरारा काफी ज्यादा ट्रेंड में है। ऐसे में आप चाहें तो शार्ट कुर्ती संग शरारा को मैच कर सकती है। इसे आप नेट के एंब्रायडरी वाले दुपट्टे के साथ मैच करें। ये लुक आपको बिल्कुल त्योहार के लिए रेडी दिखाएगा। आप चाहे तो शरारा संग ब्रेसलेट या चूड़ियों को भी मैच कर सकती हैं।

अनारकली कुर्ता

ऑफिस वाली दिवाली पार्टी के लिए अनारकली कुर्ता भी खूबसूरत लगेगा। अनारकली कुर्ते के साथ आप मनचाहे बॉटम वियर को पेयर कर सकती हैं। चूड़ीदार पायजामे के साथ ही पैंट और पलाजो भी इन दिनों अनारकली कुर्ते के साथ ट्रेंड में है। तो आराम के लिए आप चाहें तो पलाजो संग अनारकली कुर्ते को पहनें। ये आपको एथिनिक और खूबसूरत लुक देगा।

खबरें और भी हैं...

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी