भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना फिलहाल चर्चा में हैं। स्मृति ने हाल ही में सबसे तेज 2000 वनडे रन पूरे करने के मामले में भारतीय पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद स्मृति की फैन फॉलोइंग बढ़ गई लेकिन उनकी एक फोटो पर मेकअप पोतकर वायरल कर दिया गया। इस फोटोशॉप्ड पिक्चर जब लोगों के सामने आई तो रंगभेद और गोरेपन को लेकर लोगों की सनक देख लोग भड़क उठे।
देखते ही देखते ही स्मृति की ये फोटो वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर इस हरकत को लेकर लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, गूगल सर्च में मंधाना को तलाशने के दौरान सर्च रिजल्ट में उनकी एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जिसमें उन्होंने लिपस्टिक और काजल लगा रखा है। इतना ही नहीं तस्वीर में मंधाना के चेहरे को गोरा बनाने की भी कोशिश की गई है। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मंधाना किसी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहीं हैं।
#SmritiMandhana is second-fastest Indian to hit 2000 ODI runs#Welldone respect at all #hatsoff #India
— Syed Sahil Hasan Rizvi (@sahildarkprince) November 8, 2019
मंधाना के नाम दर्ज है दो हजार रन का रिकॉर्ड
बीसीसीआई ने पिछले साल मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार दिया था। मंधाना ने चोट के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सफल वापसी की है। उन्होंने सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाए हैं। इस फोटो को लेकर सबसे पहले ट्विटर यूजर चेतना ने देखा और इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर आवाज उठाई। उन्होंने लिखा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक क्रिकेटर की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उसकी स्किन को गोरा करके काजल और लिपस्टिक लगाई जा रही है। खूबसूरती के आखिर ये किस तरह के मानक हैं।
Was Googling Smriti Mandhana and came across this photoshopped image. Actual image on the right, for context.
How fucked up are beauty standards if a cricketer's photo in a press meet is being photoshopped to lighten her skin tone and add kajal and lipstick. pic.twitter.com/KKbmKyYf13
— sleepy cat || @iamdatemike.bsky.social (@iamdatemike) November 12, 2019
बिना मेकअप के खूबसूरत हैं मंधाना
कई लोगों ने मंधाना की तस्वीर से छेड़छाड़ करने वाले पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि भारतीय क्रिकेटर को खूबसूरत लगने के लिए फोटो से छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं है। वो वैसे ही काफी खूबसूरत हैं। यह तस्वीर जुलाई 2018 में पोस्ट की गई है। एक यूटयूब वीडियो में भी मेक्सा वेबसाइट ने मंधाना के बारे में जानकारी देते हुए इस तस्वीर का इस्तेमाल किया है।
It's the people photoshopping who are more concerned with her complexion than she herself. That's honestly a relief.
— namrata (@nkhandelwal_) November 12, 2019
मंधाना ने खुद को बताया सिंगल
इसके साथ ही हम आपको बता दें स्मृति अपने इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब करने को कहा। इसमें उनसे एक फैन ने पूछा कि क्या अभी आप सिंगल हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने लिखा शायद हां।