जान्हवी कपूर ने हाल ही में बताया कि जब वह 10 साल की थीं, तब उन्होंने पहली बार अपनी मॉर्फ्ड तस्वीर देखी थी। एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी वह फोटो पैपराजी ने क्लिक की थी। हालांकि, बाद में किसी ने उस फोटो के साथ छेड़खानी कर उसे बदल दिया। जान्हवी ने बताया उन्होंने उस फोटो को याहू के होमपेज पर देखा था।
इत्ती सी उम्र में जान्हवी की फोटो के साथ हुई छेड़छाड़
एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी ने बताया कि पहली बार अश्लील वेब साइट्स पर अपनी मॉर्फ्ड फोटोज देखकर उन्हें झटका लगा था। इस फोटो को लेकर स्कूल में उनका बहुत मजाक भी बनाया गया था।
जान्हवी ने कहा- ‘कैमरा हमेशा मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है। हमारे बचपन में जब भी हम बाहर जाते थे, लोग बिना हमारी परमिशन के हमारी फोटोज लेने लगते थे। मैं 10 साल की थी, जब पहली बार मेरी एक फोटो वायरल हो गई थी। मैं जब अपने स्कूल के लैब में पहुंची, तो देखा कि मेरे क्लासमेट की कंप्यूटर स्क्रीन पर मेरी पैपराजी फोटोज दिख रही थीं।’
फोटोज ने मेरा मजाक बनाया: जान्हवी
जान्हवी ने बताया कि वह फोटोज बहुत ही अजीब थीं। बिना मेकअप वाली तस्वीरों के साथ यह अनाउंसमेंट की गई थी कि जान्हवी को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने कहा- ‘उन फोटोज ने मुझे पॉपुलर तो नहीं बनाया, लेकिन स्कूल में सभी बच्चों ने मेरा मजाक जरूर बनाया। समय के साथ उन्होंने मुझे नापसंद करना शुरू कर दिया। मुझे तब समझ नहीं आता था कि यह मेरे साथ क्या हो रहा है। मेरे दोस्त मुझे अलग नजरिए से देखते थे।
मॉर्फ्ड तस्वीरों पर चिंता में पड़ी जान्हवी
उन्होंने कहा- ‘आज की टेक्नोलॉजी और AI के दौर में तस्वीरों के साथ छेड़खानी और बढ़ गई है। जब लोग इन मॉर्फ्ड तस्वीरों को देखते हैं, तो उन्हें सच मान लेते हैं। इस बात को लेकर मुझे बहुत चिंता होती है।
लोगों के सुनने पड़े ताने- जान्वही
जान्हवी ने आगे कहा- ‘मुझे बहुत कम उम्र से ही बहुत सारे लोगों के ताने और उनकी बातें सुननी पड़ी। जब मैं बहुत छोटी उम्र में ही अपनी मर्जी से फिल्म इंडस्ट्री में आई तो लोगों ने इस पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा- ‘मेरे टीचर्स ने भी आगे चलकर मेरे प्रति अपना रवैया बदल दिया। मेरे आस-पास ऐसे कई लोग थे, जिन्होंने कहा कि मुझे काम करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं एक फेमस एक्ट्रेस की बेटी हूं। इस कारण मुझे अक्सर बहुत से ताने सुनने पड़ते थे। हालांकि, उस उम्र में मुझे इन बातों की समझ नहीं थी।’