दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
A pond turned bright pink: अमेरिका के हवाई राज्य के दूसरे सबसे बड़े द्वीप माउई (Maui) में एक अजीब घटना घटित हुई है. यहां स्थित एक तालाब अचानक चमकीला गुलाबी हो गया, जिससे देखकर लोग चौंक गए. वैज्ञानिकों को भी इसके पीछे का कारण नहीं पता है. वे अभी यह जानने में जुटे हुए हैं कि इस रहस्यमयी घटना के पीछे कोई बड़ा ‘राज’ तो नहीं छुपा है. फेडरल वाइल्डलाइफ ऑफिसर्स ने इस तालाब से लोगों ने दूरी बनाए रखने की चेतावनी दी है. इस तालाब का नाम केलिया (Keālia) है, जिसके आस-पास बड़ी संख्या में वन्यजीव भी पाए जाते हैं.
द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस (US Fish & Wildlife Service) ने कहा कि वे 30 अक्टूबर से तालाब में हो रहे असामान्य परिवर्तन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके पीछे के कारणों को जानने के लिए हवाई राज्य के जलीय संसाधन विभाग (Aquatic Resources Department) और स्वास्थ्य विभाग (Health Department) मिलकर काम कर रहे हैं.
लोगों को दी गई तालाब से दूर रहने की सलाह –
हवाई यूनिवर्सिटी (यूएच) द्वारा किए गए पानी के नमूनों की शुरुआती जांच से पता चलता है कि पानी का गुलाबी रंग हानिकारक लाल ज्वार पैदा करने वाले ‘जहरीले शैवाल’ (toxic algae) की तरह नहीं है. यूएसएफडब्ल्यूएस (USFWS) लोगों को पानी की आगे की जांच पूरा होने तक तालाब से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है और कहा है कि, ‘लोग तालाब से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. उसके पानी में न जाएं. पानी से कोई मछली न खाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पालतू जानवर इसका पानी न पिएं.’
तालाब के गुलाबी होने के पीछे ये बैक्टीरिया ?
अभी के लिए, यूएसएफडब्ल्यूएस कीलिया पॉन्ड के पानी के पेप्टो बिस्मोल जैसे रंग के लिए हेलोबैक्टीरिया (halobacteria) को जिम्मेदार ठहरा रहा है, क्योंकि ये जीव खारे पानी में पनपते हैं. साथ ही वाइल्डलाइफ अधिकारियों ने यह भी बताया कि तालाब में मौजूदा सैलिनिटी लेवल 70 भाग प्रति हजार से अधिक है, जो समुद्री जल में पाए जाने वाले लवणता से दोगुना है, जो बैक्टीरिया के लिए अनुकूल परिस्थितियां बना रहा है. हालांकि, वैज्ञानिक इन सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X