ग्वालियर का यह स्कूल, जहां सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी तक ने की है पढ़ाई, जानिए फीस

भारत के सबसे महंगे और प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक, ग्वालियर का “सिंधिया स्कूल”, जहां से मुकेश अंबानी और सलमान खान ने की थी पढ़ाई! जानिए इसकी फीस और एडमिशन प्रोसेस

भारत में कुछ स्कूल ऐसे हैं जो अपनी ऐतिहासिक धरोहर, प्रसिद्धिता, और ऊंची फीस के लिए प्रसिद्ध हैं। इन स्कूलों में से एक है मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित “सिंधिया स्कूल”, जिसे देशभर में एक आइकॉनिक संस्थान माना जाता है। यहां से पढ़ाई कर चुके नामचीन लोग, जैसे कि मुकेश अंबानी और सलमान खान, इस स्कूल की चमक को और बढ़ाते हैं। आइए, जानते हैं इस प्रतिष्ठित स्कूल के बारे में विस्तार से।

सिंधिया स्कूल का इतिहास और प्रतिष्ठा

सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में महाराजा माधवराव सिंधिया द्वारा की गई थी। यह एक बॉयज़ बोर्डिंग स्कूल है और ग्वालियर के 1000 साल पुराने किले में स्थित है। यहां की शानदार इमारतें, सुंदर कैंपस और समृद्ध इतिहास इसे भारतीय शिक्षा के मानक संस्थानों में शुमार करते हैं। इस स्कूल में 6वीं से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को एडमिशन मिलता है, लेकिन सीट खाली होने पर 9वीं और 11वीं कक्षा में भी प्रवेश दिया जाता है।

एडमिशन प्रोसेस

सिंधिया स्कूल में एडमिशन के लिए दो महत्वपूर्ण टेस्ट होते हैं:

  1. कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAA): यह टेस्ट हर साल नवंबर में होता है और इसमें मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी/जनरल अवेयरनेस शामिल होते हैं।
  2. सिंधिया स्कूल एप्टीट्यूड असेसमेंट (SAA): यह टेस्ट जनवरी या फरवरी में आयोजित होता है। इसमें छात्रों के शैक्षिक और मानसिक कौशल का मूल्यांकन किया जाता है।

इन दोनों टेस्ट्स के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को स्कूल में स्पोर्ट्स, को-करिकुलर एक्टिविटीज और फैकल्टी के साथ इंटरएक्टिव सेशन में बुलाया जाता है, जिसमें वे “Scindian Life” का अनुभव करते हैं। CAA का रिजल्ट जनवरी के अंत तक और SAA का रिजल्ट अप्रैल के मध्य में घोषित होता है।

फीस स्ट्रक्चर

सिंधिया स्कूल की फीस भारत के अन्य स्कूलों से कहीं अधिक है। यहां की फीस कुछ इस प्रकार है:

  • फॉरेन स्टूडेंट्स के लिए सालाना फीस 15,30,700 रुपये है।
  • इंडियन स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन फीस 5 लाख रुपये है, और इसके बाद 8.25 लाख रुपये स्कूल फीस के रूप में जमा करनी होती है। कुल मिलाकर, एक इंडियन स्टूडेंट को सालाना 13.25 लाख रुपये का खर्चा आता है।
  • इंडियन सिक्योरिटी फोर्स के कर्मचारियों के बच्चों के लिए फीस 8.50 लाख रुपये प्रति वर्ष है।

स्कूल से जुड़े प्रसिद्ध लोग

सिंधिया स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाले कुछ प्रमुख हस्तियों में बॉलीवुड स्टार सलमान खान, अरबाज खान, कुशल टंडन, राज जुत्सी, जलाल आगा, मीत ब्रदर्स, और सिंगर नितिन मुकेश शामिल हैं। इसके अलावा, कई नामी भारतीय राजनेता भी इस स्कूल के एलुमिनी रहे हैं, जिनमें गोवा के गवर्नर भारत वीर वांचू, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, और पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह प्रमुख हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन