एसवाईएल का पानी को इंकार करने वाले हरियाणा में आकर मांगते है वोट : डॉ अरविंद शर्मा

बलराम शर्मा 
रोहतक। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि एसवाईएल के पानी को इंकार करने वाले नेता हरियाणा में आकर दोगली बाते करते है, ऐसे नेताओं को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद पंजाब सरकार द्वारा नहर के निर्माण को लेकर कोई कदम न उठाना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के पानी की एक एक बूंद पर हरियाणा का पूरा हक है और प्रदेश अपना हक लेकर रहेगा। संसद में भी उन्होंने कई बार एसवाईएल का मुद्दा उठाया है, लेकिन पंजाब इस तरह कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सांसद ने कहा कि दिल्ली व पंजाब से आकर नेता हरियाणा के लोगों से वोट तो मांगते है, जब हरियाणा के हिस्से का पानी देने की बात आती है तो साफ इंकार करते है, ऐसे दोगले नेताओं को हरियाणा की जनता कभी माफ नहीं करेगी। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा शनिवार को रोहतक पहुंचे और निजी कार्यक्रम में शिरक्त की। इस दौरान उन्होंने कई गांवों के किसानों से भी मुलाकात की और मंडियों में धान की खरीद को लेकर चर्चा की। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं बताई तो सांसद ने तुंरत अधिकारियों से फोन पर बात कर कहा कि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कते नहीं आनी चाहिए। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने एसवाईल को लेकर पंजाब व हरियाणा के बीच हुई बैठक को लेकर प्रतिक्रिया दी और कहा कि एक तरफ तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी हरियाणा से ज्यादा पानी की मांग करती है, जबकि दूसरी तरफ पंजाब में आप पार्टी हरियाणा के हिस्से का पानी तक नहीं दे रही, जबकि सुप्रीम कोर्ट भी नहर के निर्माण के आदेश दे चुका है, उसके बावजूद भी पंजाब सरकार आदेशों को दरकिनार कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव के समय दावा करते थे कि हरियाणा के हिस्से का पानी पंजाब से दिलवाया जाएगा, लेकिन अब पंजाब में सरकार बनने के बाद वह अपने वायदे से मुकर गए है। आदमपुर उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग खुश है और भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्रोई की जीत तय है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि आज कांग्रेस को मंथन की जरूरत है, क्योकि कांग्रेस में आपसी गुटबाजी चरम सीमा पर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें