डिबाई में हजारों भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

भास्कर समाचार सेवा

डिबाई। तहसील क्षेत्र के ऋषि मुनियों की तपस्थली कहे जाने वाले कर्णवास, राजघाट, नरौरा गंगा में शनि अमावस्या पर जनपद तथा गैर जनपद के दूरदराज क्षेत्रों से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना चालू हो गया श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के उद्घोष के साथ आस्था की डुबकी लगाई। इनके बाद गंगा स्नानार्थियों ने पुरोहितों से विभिन्न अनुष्ठान करने के बाद गरीबों व साधु-संतों को भोजन वस्त्र आदि दान देकर पुण्य लाभ अर्जित किया पतित पावनी मोक्ष दायिनी मां गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु हाथरस, बहजोई, अलीगढ़, बुलंदशहर, चंदौसी, बुलंदशहर सहित पड़ोसी राज्यों से पहुंचते हैं। शनिवार को क्षेत्र तीर्थ स्थल राजघाट गंगा तट पर शनिवार अमावस्या पर ब्रह्म मुहूर्त होते ही घंटा घड़ियालों की ध्वनी के बीच बाजार घाट बांके बिहारी घाट राजघाट हर हर गंगे के जयकारों से गंगा स्नान का सिलसिला चालू हो गया। कर्णबास तीर्थ स्थल देवत घाट पर भी स्नान का सिलसिला जारी रहा। गंगा स्नान के बाद परिवार सहित आए श्रद्धालुओं ने पुरोहितों से हवन, यगोपवित, आदि संस्कार कराए आस्था मन में लेकर आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान उपरांत वेदांत मंदिरों में दर्शन का सिलसिला जारी रहा और गरीबों को दान देकर भोजन कराया बताया जाता है कि आवश्यक के दिन पवित्र नदियों में स्नान कर भ्रमण एवं गरीबों को भोजन कराने पितृ तृप्त होते हैं एवं दान देने से पुणे फलों की प्राप्ति होती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक