स्कूल प्रबंधक के घर फेंकी धमकी भरी चिठ्ठी

भास्कर समाचार सेवा

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में सोमवार को एक इंटर कालेज के प्रबंधक को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है जहां प्रबंधक के घर फेकी गई चिठ्ठी में प्रबंधक को कुर्सी छोड़ने की बात कही गई है और न कुर्सी छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद इंटर कालेज के प्रबंधक ने थाने पहुच कर मामले की लिखित शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दरअसल मामला बागपत जनपद के खेकड़ा कस्बे का है। जहां के रहने वाले डॉ संदीप शाह खेकड़ा के ही गांधी विद्यालय इंटर कालेज के प्रबंधक है। जो कि निर्विरोध चुने गए थे। सोमवार को जैसे ही वह अपने आवास पर सोकर उठे तो उन्हें दरवाजे में एक चिट्ठी पड़ी मिली। जिसे पढ़कर उनके होश उड़ गए। चिठ्ठी फेकने वाले ने सीधे सीधे डॉ संदीप शाह को भद्दी भद्दी गाली लिखते हुए। इंटर कालेज की प्रबंधकी से इस्तीफा देने की धमकी दी है और लिखा है कि अगर जल्द इस्तीफा नही दिया तो वह उन्हें व उनके परिवार को जान से मार देंगे। जिसके बाद से संदीप शाह व उनका परिवार सदमे में है। इसकी जानकारी तभी उन्होंने थाने पहुचकर थाना प्रभारी को दी ओर इसकी लिखित शिकायत की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।आपको बता दे कि गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज क्षेत्र की प्रतिष्टित शिक्षण संस्था है और डॉ संदीप शाह परिवार लंबे अरसे तक प्रबंध कार्यकरिणी पर काबिज रहा है डॉ संदीप शाह के पिता स्वर्गीय सुरेंद्र शाह ,माता श्रीमती स्वर्ण लाता शाह पूर्व में प्रबन्धक रह चुके है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक