शिक्षिका के घर में घुसकर लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा
इटावा। जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्ग दर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस इटावा एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रिटार्यड शिक्षिका के घर में घुसकर तमंचा के बल पर लूट का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
पवन कुमार गुप्ता पुत्र रविन्द्र् कुमार गुप्ता द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी कि 26 सितम्बर को जब मेरी माताजी जटपुरा थाना कोतवाली स्थित अपने मकान पर किरायेदार से बातचीत कर रही थी । तभी दो मोटरसाइकिलसवार व्यक्ति मेरे मकान पर आये और माताजी से अमित गुप्ता नामक व्यक्ति के बारे में पूछने लगे तो मेरी माताजी द्वारा उक्त नाम के किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी नही होना बताया गया। इसी दौरान वे दोनो व्यक्ति गेट के अन्दर आकर मेरी माताजी को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे, किरायेदारों के शोर मचाने पर वे दोनो लोग गाली गलौच करते हुए वहॉ से भाग गये। उक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीमों द्वारा इलैक्ट्रोनिक,मैनुअली,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में आज एसओजी/सर्विलांस इटावा व थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा बाइस ख्वाजा रोड पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि आरोपी टीटी तिराहे पर कहीं जाने की फिराक में खडे है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा सचिन उर्फ अक्षय कुमार पुत्र गिरीशचन्द्र निवासी हसेरन थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज, शीलू उर्फ नितिन उर्फ नितेन्द्र पुत्र राजू सिंह उर्फ नृपेन्द्र सिंह निवासी रोहिणी थाना बेगमपुल दिल्ली, आकाश पोरवाल पुत्र संजय पोरवाल निवासी बस्ती रोड कस्बा व थाना बेला जनपद औरैया को टीटी तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 3 अवैध तमंचा व 3 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की गयी। इस सफलता में अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी इटावा, समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस इटावा, भूपेन्द्र सिह राठी प्रभारी थाना कोतवाली, व.उ.नि. सन्त कुमार, उ.नि. इमरान फरीद, उ.नि. हेमंत कुमार सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 10 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें