भास्कर समाचार सेवा
इटावा। विगत दिवस कोल्डस्टोर झबरापुरा जसवंतनगर में रखा आलू, पंखे व एडजस्ट फेन चोरी कर लेने के सम्बन्ध में वादी जितेन्द्र कुमार पुत्र शिवराज सिंह निवासी ग्राम झिंगूपुर सैफई इटावा ने थाना जसवन्तनगर में मुकदमा पंजीकृत कराया था। उक्त अभियोग में शीघ्रता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमे से सम्बन्धित तीन आरोपियों विमल कुमार पुत्र श्रीचन्द्र निवासी नगला रामजीत कुँजपुर वैदपुरा, सचिन कुमार पुत्र सर्वेश कुमार निवासी धौलपुर खेडा जसवन्तनगर, अवनीश कुमार पुत्र रामानन्द निवासी केलोखर वैदपुरा को थाना जसवंतनगर क्षेत्रान्तर्गत हाइवे स्थित रवि ढाबा से गिरफ्तार किया गया तथा 33 बोरी आलू व एक बोरी मे 7 सीलिंग फैन मय पंखुडी व पो सीलिंग फैन बिना पंखुडी, एक बोरी मे 3 सीलिंग फैन मय पंखुडी व एक बोरी मे 2 एक्जस्ट फैन मय पंखुडी व एक्जस्ट फैन बिना पंखुडी व सफेद पारदर्शी डिब्बे मे 6000 रू बरामद किये तथा विमल से नाजायज देशी तमन्चा 12 बोर मय 2 नाजायज जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। इस सफलता में उ.नि. सोमवीर सिंह थाना जसवन्तनगर, का. विकास कुमार, का. विकाश कुमार, का. धीरेन्द्र सिंह, का. हेमन्त कुमार वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ मेला के लिए बहराइच को मिली 30 बस, 2 यात्री पर एक यात्री को निशुल्क यात्रा
बहराइच, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
लखनऊ में परंपरागत खेल प्रतियोगिता : महिला-पुरुष के बीच मुकाबला
लखनऊ, उत्तरप्रदेश