भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। जनपद गौतम बुध नगर के जेवर में सिकंदराबाद के पेंट व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने साडे तीन लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सिकंदराबाद निवासी व्यापारी का सेल्समैन अमित पुत्र विजेंद्र गुरुवार को कार चालक अमित पुत्र रामकिशन के साथ जेवर में व्यापारियों से पेमेंट कलेक्शन के लिए गया हुआ था। उसने बताया कि सिकंदराबाद लौटते वक्त दयानतपुर के गांव नगला हुकुम सिंह से बम्बे की पटरी से आ रहा था।इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आए और कार के सामने आकर पीछे एक्सीडेंट करके आने की बात कहते हुए कार का दरवाजा खुलवा लिया और रूपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस व पेंट व्यापारी को वारदात की सूचना दी। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। सेल्समैन अमित पुत्र बिजेंद्र की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों के खिलाफ जेवर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया है।
खबरें और भी हैं...
जानिए क्यों 1400 सालों से चीनियों की पहली पसंद रहा प्रयागराज
उत्तरप्रदेश, देश
15वें वित्त आयोग ने दिए यूपी को 1599 करोड़ व आंध्र को 446 करोड़ रुपये
उत्तरप्रदेश, देश, बड़ी खबर