
उन्नाव(भास्कर)। शुक्रवार को सदर कोतवाली अन्तर्गत स्थित मोतीनगर की यूडीए मार्केट में एक हिन्दी दैनिक अखबार के दफ्तर में घुस कर पत्रकार से मार पीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। एक पक्ष से तीन लोगों को शनिवार हिरासत में लिया गया है। बीते दिन शहर के मोतीनगर मोहल्ला स्थित यूडीए मार्केट में संचालित एक हिन्दी दैनिक अखबार के दफ्तर पर तकरीबन 20 लोगों ने हमला बोला था।
यहां मौजूद अखबार के संवाददाता जय सिंह से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर हमलावर फरार हो गए थे। घायल पत्रकार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित में पांच लोगों को नामजद करते हुए 20 लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। जिनमें एक आरोपी शुभांशु वर्मा आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों शुभाशु वर्मा, प्रवीण कुमार व शीलू जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया। शेष अन्य आरोपियों की पहचान व धर पकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि दोनों पक्षों से मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पक्ष के तीन लोग गिरफ्तार हुए है।










