मोबाइल लूट के मामले में तीन गिरफ्तार

तीनों आरोपियों से लूटे गए 26 मोबाइल बरामद किए

भास्कर समाचार सेवा

गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली पुलिस ने तीन लुटेरों को कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 26 मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

डीएसपी आशुतोष शिवम ने सोमवार में कोतवाली में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। सीओ ने बतया कि इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह अपनी टीम के सात मेरठ रोड पर मध्य गंग नहर पर गश्त कर रहे थे। तभी दो संदिग्ध बाइकों पर सवार युवकों के आने की सूचना मिली। पुलिस सर्तक हो गई और गंग नहर पर ही चेकिंग शुरु कर दी। तभी मेरठ की तरफ से दो बाइक आती दिखाई दी। जो पुलिस को देख वापस जाने लगे। पुलिस को बाइक सवारों पर संदेह हुआ और पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद हुए मोबाइलोंं के बारे में जानकारी ली तो वह नहीं बता पाए। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले आईं। आरोपी सलमान, मुदस्सिर निवासी मेरठ और फरदीन निवासी हसूपुर ने बताया कि तीनों ने मिलकर पांच लोगों के साथ मोबाइल लूट करते हैं। सीओ ने बताया कि तीनों आरोपियों पर मोबाइल लूट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, न्यायालय से आरोपियों को जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले