
भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर। विधानसभा-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस द्वारा की कार्यवाही विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत पुलिस द्वारा कुल 107 लाइसेंसी शस्त्रों को जमा कराया गया। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए थाना कोतावली अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी जानकी मन्दिर शाहजादपुर थाना कोतावली अकबरपुर के कब्जे से 1 नाजायज चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। थाना हंसवर पुलिस टीम द्वारा हिलाल पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ झिनकू निवासी मुंडेरा थाना हंसवर के कब्जे से 1 नाजायज चाकू बरामद कर आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए थाना आलापुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रामसहाय पुत्र हरीलाल चौहान निवासी अछती थाना आलापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा 110/110(G) की कार्यवाही करते हुए कुल 29 व्यक्तियों पाबन्द किये गये। जनपद पुलिस द्वारा धारा-151 CrPC की कार्यवाही में कुल 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।