छात्रा की हालत गम्भीर होने से ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रिफर
अमित शुक्ला
बांगरमऊ, उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरधरपुर के निकट एक्सप्रेस वे की सर्विस लेन पर तेज रफ्तार दुग्ध वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छात्रा समेत तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को यहाँ सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने छात्रा की हालत को नाज़ुक बताते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया। वही दो को जिला अस्पताल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शिरधरपुर के मजरा गहरपुरवा निवासी अनिल पुत्र रामेश्वर अपनी चचेरी बहन सरिता पुत्री शिव रतन 20 वर्ष को बाइक से लेकर जनपद हरदोई के कस्बा सांडी स्थित एक विद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा दिलवाने जा रहा था। उसके साथ गांव का ही सुशील पुत्र मलखान भी था। रास्ते मे ग्राम सिरधरपुर के निकट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे सर्विस लेन पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार दूध वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक दुग्ध वाहन के नीचे दब कर चकनाचूर हो गई और बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस द्वारा सुशील व अनिल को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सरिता को परिजन निजी वाहन से ट्रामा सेंटर लखनऊ लेकर चले गए।