
भास्कर समाचार सेवा
रोहतक। सतलोक आश्रम सिंहपुरा, रोहतक सतलोक आश्रम, मीडिया प्रभारी से मिली के मुताबिक संत रामपाल जी महाराज के सभी सतलोक आश्रमों में दस स्थानों पर भव्य दिव्य धर्म यज्ञ दिवस समागम बड़ी धूमधाम और सादगी के साथ मनाया गया। 7 से 9 नवंबर तक तीन दिन चलने वाले समागम में करोड़ों लोगों ने समागम में भाग लिया। सभी आगंतुकों को सप्रेम भोजन भंडारा कराया गया । इस विशाल समागम में निशुल्क नामदीक्षा, रक्तदान शिविर और दहेज मुक्त सामूहिक विवाह के परमार्थ के कार्यक्रम आयोजित किए गए। सामाजिक जागरूकता से जुड़े मुद्दों जैसे नशामुक्ति, अपराधवृत्ति और भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ श्रद्धालुओं को सचेत रहकर बुराईयों को जड़ से ख़त्म करने का ज़ोरदार संदेश दिया गया।
चाँद राठी ने बताया कि 7 से 9 नवम्बर तक दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के रूप में 10 सतलोक आश्रमों जैसे- सतलोक आश्रम इंदौर मध्यप्रदेश, सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र हरियाणा, सतलोक आश्रम भिवानी हरियाणा, सतलोक आश्रम सिंहपूरा रोहतक हरियाणा, सतलोक आश्रम धुरी पंजाब, सतलोक आश्रम खमानो पंजाब, सतलोक आश्रम शामली उत्तर प्रदेश, सतलोक आश्रम सोजत राजस्थान, सतलोक आश्रम मुंडका दिल्ली, और सतलोक आश्रम धनुषा नेपाल में विशाल भंडारे तथा संत गरीबदास जी अमर वाणी का अखंड पाठ का आयोजन करके मनाया गया। भंडारे के पहले दिन की शुरुआत संत गरीबदास जी द्वारा रचित अमर ग्रंथ की वाणियों से की गई जिसका लगातार तीन दिन अखंड पाठ चलता रहा। इस भव्य भंडारे में देसी घी के मिष्ठान जैसे हलवा, लड्डू तथा जलेबियां वितरित किए गए । जिसके साथ पूरी सब्जी रोटी सलाद इत्यादि स्वादिष्ट पकवान परोसे गए। बिना किसी सामाजिक आर्थिक भेदभाव के सभी श्रद्धालुओं के साथ एक जैसा प्रेमपूर्ण व्यवहार किया गया।
उन्होंने तीन दिन तक चले इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने 2000 यूनिट से अधिक रक्त दान किया गया । डाक्टरों की मेडिकल टीम ने भी इस बात की पुष्टि की, चूकि संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य किसी भी प्रकार का कोई नशा नहीं करते, उनके भक्तों का रक्त शुद्ध रक्त है। ऐसा शुद्ध रक्त मरीजों के लिए उत्तम होता है।















