मुस्लिम समाज में तीन तलाक का जमकर हो रहा दुरूपयोग


भोगांव/मैनपुरी- तीन तलाक को लेकर सख्त कानून भी बन गया है। लेकिन इस कानून का अभी मुस्लिम समाज में खौफ नजर नहीं आ रहा है। जिस कारण आज भी तीन तलाक कह कर अपनी पत्नी को घर से निकाल देने की घटनाएं हो रही है। इसी क्रम में दहेज के अतिरिक्त नगदी न मिलने पर शौहर ने अपनी पत्नी को मोबाइल फोन पर ही तीन बार तलाक देकर पत्नी का दर्जा समाप्त कर दिया। बेचारी महिला ने अपने शौहर सहित ससुराली जनों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है ।
    बताते हंै थाना क्षेत्र के ग्राम छाछा निवासी राबिया का निकाह 9 वर्ष पहले दिल्ली के बदरपुर निवासी सलमान के साथ यथा सम्भव दान दहेज देकर हुआ था। निकाह के कुछ समय पश्चात शौहर सहित ससुराली जनों ने 2 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर दी मांग पूरी न होने पर राबिया के साथ उसके शौहर एवं ससुराली जनों ने शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। विगत 22 मई को उसके शौहर एवं ससुर मोहम्मद इस्लाम, सास अफसाना बेगम, देवर मोहम्मद सादिक ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल कर घर से निकाल दिया। तभी से राबिया अपने मायके छाछे में रहने लगी लेकिन उसके बाबजूद भी शौहर सलमान का दिल नहीं भरा और उसने 14 जून को अपनी पत्नी के मोबाइल पर तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर पत्नी के दर्जे से भी बेदखल कर दिया। विगत दिवस अपने शौहर से पीड़ित राविया ने थाना पुलिस को दी तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...