लखनऊ : यूपी के तीन आईएएस और चार पीसीएस अधिकारी इधर से उधर, इन जगहों पर मिली तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरूवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के तीन तथा प्रान्ती सिविल सेवा(पीसीएस) के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक डॉ. उज्ज्वल कुमार को नगर निगम इलाहाबाद का नगर आयुक्त बनाया गया है। श्री ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को अपर निदेशक, सूचना निदेशालय से हटाकर प्रतीक्षारत किया गया है। विशेष सचिव भाषा विभाग शिशिर को उनके इन विभागों के साथ ही सूचना निदेशालय के निदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वित्त विभाग के विशेष सचिव यशु रस्तोगी को वाणिज्य कर मुख्यालय, लखनऊ में अपर आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। वाराणसी के अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार राय को इलाहाबाद के अपर आयुक्त, (इलाहाबाद मण्डल) के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। श्रम विभाग में तैनात संयुक्त सचिव सतीश पाल को वाराणसी का अपर जिलाधिकारी (राजस्व) बनाया गया है। नगर निगम, इलाहाबाद के नगर आयुक्त अविनाश सिंह को विशेष सचिव, गृह विभाग के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

 

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 3 = 3
Powered by MathCaptcha